Shantakumari,Editor-SDC NEWS : बैंगलोर ग्रामीण जिले के कोडती गांव के प्रमुख उद्यमी (Businessman) कहलाने वाले  श्री के.आर रमेश ने पिछले 15 वर्षों से समाज के प्रति देश के प्रति अपना अतुल्य योगदान और सेवाएं दी है। जिसके चलते उन्होंने हलियाल तालुका के अर्लवाड़ा गांव में अपनी मित्र पैलवान के सहयोग से विद्यार्थियों को निशुल्क पोशाक और नोटबुक वितरण की और साथ ही साथ महिलाओं को भी निशुल्क साड़ी वितरण की है। इस तरह समाज सेवक और प्रमुख उद्योगपति के नाते श्री रमेश ने विद्यार्थियों, महिलाओं, एवं समाज के गरीब व कमजोर तबके लोगों को आर्थिक मदत की और जनकल्याण के विकास के लिए काम किया।

श्री के.आर रमेश द्वारा किया गया आर्थिक सहायता :

समाज में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले गरीब वर्ग के बच्चों के लिए आर्थिक मदत।

मुश्किल समय के दौरान किसानों को वित्तीय सहायता।

स्व- नियोजित रोजगार विकसित करने महिलाओं को वितरित की सिलाई मशीन

विभिन्न सेवा के दौरान यानी गरीब प्रवासियों एवं लोगों को भोजन मुहैया (अन्ना दासोहा कार्यक्रम) कराने के सिलसिले में आयोजित ‘अन्ना दासोहा कार्यक्रम’।

खेलों का विकास एवं प्रोत्साहन देने के लिए की वित्तीय सहायता।

0% की ब्याज दर पर स्वयं- सहायता महिलाओं को ऋण स्वीकृत।

समाज के गरीब व कमजोर तबके लोगों को की आर्थिक मदत : श्री के.आर रमेश