Shantakumari, Editor-SDC NEWS : कर्नाटक के माजी मुख्यमंत्री और हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल क्षेत्र के विधायक श्री जगदीश शेट्टार ने गोकुल रोड के गांधी नगर में वरिष्ठ नागरिक संघ इमारत का उद्घाटन किया था। हालांकि इस अवसर पर हुब्बल्ली -धारवाड़ पश्चिम क्षेत्र के विधायक श्री अरविंद बेल्लद भी उपस्थित थे। वरिष्ठ नागरिक संघ इमारत उद्घाटन के दौरान श्री जगदीश शेट्टार ने पत्रकारों से संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि कर्नाटक में सम्मिश्र सरकार चल रहा है। कुमारस्वामी की नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार सत्ता संभालने के  २ महीने बीत जाने के बावजूद कर्नाटक सरकार ने कोई भी विकास कार्यक्रम कर नहीं पा रही है। ऐसा लग रहा है कि सम्मिश्र सरकार की एकता खंडित हो रही है। सार्वजनिक उद्देश्यों से जुडी विकास तो दूर, दोनों ही पक्ष आपस में भिड़ रही है। जिससे नाखुश लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि यह सम्मिश्र सरकार कितने दिन तक चलेगा यह तो पता नहीं, लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि अब कुछ ही दिनों में बीजेपी पार्टी सत्ता में जरुर आएगी ऐसा श्री जगदीश शेट्टार ने कहा।

आगे उन्होंने कहा कि हालांकि कर्नाटक सरकार ने जिला प्रभारी मंत्री को नियुक्त किया गया है। लेकिन हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वा शहर में निरंतर साफ पीने के पानी के लिए (24×7) लोग जूझ रहे है। लेकिन अब तक इसका कोई भी हल नहीं निकाल पा रही है कर्नाटक सरकार। जिससे लोगों को हफ्ते में एक बार पानी मिल रहा है।  

सम्मिश्र सरकार की एकता हो रही है खंडित, अब शीघ्र ही सत्ता में आएगी बीजेपी : जगदीश शेट्टार