Shantakumari,Editor-SDC NEWS : महादायी नदी जल बॅटवारे को लेकर कर्नाटक और गोवा की सरकारों के बीच काफी समय से विवाद का एक कारण बना हुआ था। जिसके चलते न्यायलय में वाद विवाद का दौरा चलता रहा था। पिछले कई सालों से महादायी जल विवाद में गोवा राज्य के पक्ष में ही निर्णय आता रहा था।

लेकिन हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने महादायी नदी जल बॅटवारे को लेकर दायर याचिकाओं पर, न्यायलय में चल रही वाद विवाद को ध्यान में रखते हुए महादयी नदी से (13.5 टीएमसीएफटी) पानी देने का जजमेंट सुनाई है। सर्वोच्च न्यायालय की इस फैसले को कर्नाटक के लोगों ने स्वीकार कर कर्नाटक जनता के हित में जजमेंट देने पर लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की है।

हुब्बल्ली कित्तूरु चेन्नम्मा सर्कल में महदायी समर्थक और अन्य कार्यकर्ताएं शामिल होकर वहां पर  पटाखे फोड़कर जश्न मनाया और साथ ही साथ एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर अपनी खुशी जाहिर की है। कहा जाए तो सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से कर्नाटक के लोगों की बड़ी जीत बताया जा  सकता है।

सर्वोच्च न्यायालय का अहम फैसला : कर्नाटक को 13.5 टीएमसी फीट मिलेगा पानी