शांताकुमारी (संपादक-SDC NEWS) : सड़क पर घूम रहे गाय  और  भैसों  से लोग परेशान हो गए है। क्योंकि गाय  और  भैंस इस तरह रोड पर खुले आम घूमने से रोड पर सवार वाहनों के साथ टकरार हो सकती है और इससे किसी घटना या दुर्घटना ग्रस्त होने का भी संभावना है। इसी मुद्दे को  लेकर चिंतित लोगों ने चिकालिम पंचायत घर में शिकायत दर्ज की है। हालांकि चिकालिम पंचायत के सरपंच श्री सेबास्टिओ फेरेरा ने लोगों के सुरक्षा को लेकर कई ठोस कदम उठाये और साथ ही साथ उनके विकास के लिए भी उन्होंने काम किया। इसी प्रकार श्री सेबास्टिओ ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ठोस कदम उठाये और रोड पर घूम रहे  भैसों  के कारण मंडराने वाले खतरे से लोगों को बचाने के लिए उन्होंने यह आदेश जारी की है कि अगर किसी भैस खुले आम रोड पर घूमते हुए पाए जाते है तो उनकी  मालिक यानी भैसों  को पालने वाले  को जुर्माना देना होगा।

सड़क पर घूम रहे भैंस और गाय से लोग परेशान, नागरिकों की सुरक्षा को लेकर उठाये कड़े कदम : श्री सेबास्टिओ फेरेरा