Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : पूर्व मुख्यमंत्री और हुब्बल्ली धारवाड़ सेंट्रल क्षेत्र के विधायक  श्री जगदीश शेट्टर ने मंगलवार को धारवाड़  के पुराने बीआरटीएस बस स्टैंड का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर  कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगदीश शेट्टर, धारवाड़ क्षेत्र के विधायक श्री अमृत देसाई, हुब्बल्ली धारवाड़ पश्चिम क्षेत्र के विधायक श्री अरविंद बेल्लद समेत अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्तिथ थे।  इस दौरान भाजपा विधायकों ने हरी झंडी दिखाकर यह बस स्टैंड उद्घाटन का शुभारंभ किया।

इस मौके पर श्री जगदीश शेट्टर ने बताया कि यात्रियों की जरूरतों  को पूरा करने के लिए सरकार ने यह धारवाड़ पुराने बस स्टैंड को नया बस स्टैंड के रूप में तब्दील करने का फैसला लिया था।  और यह परियोजना का निर्माण कार्य को 18 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया गया है।  हालांकि यह निर्माण कार्य तेजी गति से चल रहा है और नब्बे प्रतिशत निर्माण कार्य भी पूरा हो चूका है।  जल्द ही जनता के उपयोग के लिए  मुक्त किया जायेगा ऐसा श्री शेट्टर ने बताया।

आगे श्री जगदीश शेट्टर ने बताया कि उद्घाटन किया गया  धारवाड़ के  नए बस  स्टैंड में 400 मोटर चालकों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध किया गया और साथ ही साथ 16 कारों को पार्क भी किया जा सकता है।  इसके अलावा स्कूल कॉलेजों में बढ़ रहे  विद्यार्थियों के लिए बस पास सुविधा उपलब्ध की गयी है।   इस तरह यह नए बस स्टैंड में पहली मंजिल में कैंटीन  की सुविधा, दूसरी मंजिल में बीआरटीएस कार्यालय और निचले परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।

18 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया गया पुराने बीआरटीएस बस स्टैंड का उद्घाटन