Shantakumari,Editor-SDC NEWS : विधान परिषद के सदस्य एवं लिंगायत स्वतंत्र धर्म आंदोलन समिति के अध्यक्ष श्री बसवराज होरट्टी ने बताया कि हाल ही में कर्नाटक राज्य में स्वतंत्र लिंगायत धर्म की मान्यता के लिए धर्मनिरपेक्ष संघर्ष के मद्दे नजर राज्य सरकार को आवेदन सौंपा है। उचित आवेदन को परामर्श कर इसकी मान्यता के लिए केंद्र सरकार को सौपेंगी। लिंगायत को स्वतंत्र धर्म की मान्यता और जनता को न्याय दिलवाने के लिए यह आंदोलन चल रहा है इसमे उनकी कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है तथा यह नाजनीति भी नहीं है।

आगे उन्होंने बताय कि माते महादेवी ने लिंगायत समाज के लोग कांग्रेस को वोट दे उनकी यह बयान सही नहीं है क्योंकि धर्म के नाम पर राजनीति करना ये उचित नहीं है। लिंगायत को स्वतंत्र धर्म की मान्यता देनी चाहिए या नहीं इस बारे में राज्य में स्थित सभी मठाधीशों को एक जुट होकर चर्चा करनी चाहिए। इसे छोड़कर लिंगायत समाज के लोग कांग्रेस को वोट दे यह बयान सही नहीं है।  अगर माते महादेवी ने अपनी बयान को वापस नहीं लेती है तो वे अपने लिंगायत स्वतंत्र धर्म समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे यह श्री होरट्टी ने बताया।

अगर माते ने बयान वापस नहीं लिया तो देंगे इस्तीफा : श्री बसवराज होरट्टी