Shantakumari, Editor- SDC NEWS : विधायकों के लिए बनाई गई नई विधान भवन के  निर्माण कार्य पर लगभग 50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई थी। लेकिन इस नई इमारत में कार पार्किंग तो दूर सार्वजनिक शौचालय तक का सुविधा नहीं था।  फिर भी इस इमारत की निर्माण कार्य को जांचे बगैर उन्हें न केवल पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए हैं बल्कि वेतन बिल भी दिया गया था। जब इस नई इमारत की निर्माण को लेकर शिकायते आ रही थी तो तुरंत विधानपरिषद के सभापति श्री बसवराज होरट्टी ने विधान भवन का दौरा किया और विधायकों के लिए बनाई गई नई इमारत की निर्माण का निरीक्षण किया तो यह सभी बाते सामने आई। जिसके चलते श्री होरट्टी ने विधानपरिषद के कार्यकारी सचिवों से इस इमारत की पूरी जानकारी उन्हें सौपंने को कहा और साथ ही साथ इस निर्माण पर जो भी गलतियां हुई है वो तुरंत ठीक करने का आदेश भी जारी किया।  

विधायकों के लिए बनाई गई नई इमारत में कार पार्किंग तो दूर सार्वजनिक शौचालय तक नहीं