Shantakumari,Editor-SDC NEWS : आरसेट कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रसाद देशपांडे ने  आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने क्षेत्र यानी तालुका के दो गांव को गोद लेकर उसे विकसित कर आदर्श ग्राम में तब्दील करने  का  फैसला  केनरा  बैंक  देशपांडे  आरसेट ने लिया है ऐसा श्री प्रसाद ने एक बैठक में कहा। जिसके चलते दोड़कोप्पा और बंटरागाली गांवों को गोद लिया गया है। इन  दोनों  गावों  को  आदर्श ग्राम में तब्दील करने के  लिए  अपनी  तरफ  से  पूरी  कोशिश  करेंगे। 2018 से 2 साल तक यह दोनों गावों को गोद लेकर इस पर किए जा रहे काम पूरा किया जाएगा।

आगे श्री प्रसाद देशपांडे ने कहा कि दोड़कोप्पा गांव में कई समस्याओं से लोग परेशान है। जहा पर न सड़क है, शिक्षा,स्वास्थ्य और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं है। और तो और साफ़ पीने की पाने के लिए भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। बंटरगाली गांव में भी बुनियादी सुविधाएं नहीं है। इसलिए केनरा बैंक देशपांडे आरसेट ने इन दोनों गावों को गोद लेकर आदर्श ग्राम में तब्दील करने का  फैसल लिया है।

केनरा बैंक देशपांडे आरसेट का फैसला : दो गांव को गोद लेकर आदर्श ग्राम में तब्दील करना है