Shantakumari,Editor-SDC NEWS : पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम नई दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया। जिसके चलते केंद्र सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित कर दी है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। हालांकि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निवास पर आयोजित आपातकालीन कैबिनेट बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सात दिन राजकीय शोक घोषित करने का निर्णय लिया गया था। इस दौरान सभी राज्यों में स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और साथ ही साथ पटना हाई कोर्ट सहित राज्य के तमाम सिविल कोर्ट भी बंद रहेंगी।

 

श्री वाजपेयी के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिन का किया राजकीय शोक घोषित