Shantakumari,Editor-SDC NEWS : गोवा के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मिनिस्टर श्री विजय सरदेसाई ने कहा कि महादायी नदी जल बॅटवारे को लेकर कर्नाटक और गोवा की सरकारों के बीच काफी समय से विवाद का एक कारण बना हुआ है। हालांकि महादायी नदी जल बॅटवारे को लेकर न्यायलय में वाद विवाद का दौरा चलता रहा था। जिसके चलते पिछले कई सालों से महादायी जल विवाद में गोवा राज्य के पक्ष में ही निर्णय आता रहा है। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने महादायी नदी जल बॅटवारे को लेकर न्यायलय में चल रही वाद विवाद को ध्यान में रखते हुए गोवा राज्य के हित में ही अपना जजमेंट सुनाई है। इसलिए सर्वोच्च न्यायालय ने दी यह अंतिम फैसले को अवलोकन करके वे अगले निर्णय पर फैसला लेंगे ऐसा श्री सरदेसाई ने कहा।

सर्वोच्च न्यायालय की फैसले को अवलोकन करके अगले निर्णय पर फैसला लेंगे सरदेसाई