Shantakumari,Editor-SDC NEWS : लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर को बीते शनिवार को उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। जहा पर उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह ही वे अमेरिका से इलाज कराकर लौटे है। दो दिन पहले उन्हें गोवा के ही अस्पताल में एडमिट कराया गया था। शनिवार को दोपहर में उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। जहा पर उनका इलाज चल रहा है।

इसी को देखते हुए अब गोवा में मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी जंग शुरू हो चूका है। क्योंकि गोवा में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है। इस मसले पर भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने मीडिया को बताया कि मनोहर पर्रिकर ही गोवा के मुख्यमंत्री हैं और वही रहेंगे.’ और इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।

गोवा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी जंग शुरू