Shantakumari,Editor-SDC NEWS : गोवा के मुख्यमंत्री श्री  मनोहर पर्रिकर अपनी सरकार के भाजपा सहयोगियों के साथ 12 अक्टूबर को एम्स में बैठक बुलायी गयी है।  हालांकि  लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर को  इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। जहा पर वे  अपने  सहयोगी दलों के नेताओं के  साथ  मुलाकात  करेगें।

यह  बैठक  के  लिए  भाजपा  सहयोगी दलों के नेता  यानी  महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता श्री सुदीन धवलीकर, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के नेता श्री विजय सरदेसाई, कला और सांस्कृतिक मंत्री श्री गोविंद गावड़े, श्री रोहन खाउंते, स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वजीत राणे  और पंचायत मंत्री श्री मॉविन गुदीन्हों सहित अन्य नेताओं को  बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि यह बैठक के दौरान पर्रिकर राज्य के शासन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

कल एम्स में भाजपा सहयोगियों के साथ बुलायी गयी बैठक : पर्रिकर