Shantakumari,Editor-SDC NEWS : धारवाड़ में बुधवार को सितम्बर में पूर्ण हुए केडीपी के त्रैमासिक प्रगति समीक्षा का बैठक का आयोजन किया गया था। जिसकी अध्यक्षता राजस्व और कौशल विकास मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री आ.वि देशपांडे ने की। इस अवसर पर धारवाड़-71 ग्रामीण  क्षेत्र के विधायक श्री अमृत देसाई, हुब्बल्ली धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रसाद अब्बय्या भी उपस्थित थे।

यह बैठक के दौरान श्री आर.वि देशपांडे ने कहा कि नए सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए आरक्षित भूखंडों की समीक्षा में तेजी लानी चाहिए। जिस पर जिलाधिकारी, जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारीयों को ग्रामीण क्षेत्र एवं छात्रावासों का दौरा कर अजाजजा विद्यार्थियों (SC Students) समेत पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों किस क्षेत्र में है और किस किराये की भवन में है पता लगाकर और यह भवनों के गुणवत्ता का जांच कर छात्रावासों की निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव सौंपनी चाहिए। इस बारे में सरकार के स्तर में मंजूरी दिलाई जायेगी।

जिला पंचायत त्रैमासिक प्रगति समीक्षा का बैठक, सार्वजनिक मुद्दों पर की चर्चा