Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : सरकार के निर्देशों के अनुसार टीसीपी दिशानिर्देश के मुताबिक वास्को डी गामा योजना क्षेत्र के लिए ओडीपी को फिर से तैयार किया जाएगा। यह जानकारी वास्को के विधायक और एमपीडीए के चेयरमैन श्री कार्लोस अल्मेडा ने दी। हालांकि 28 दिसंबर, 2018 को मुख्य नगर नियोजक ने मोर्मुगांव योजना और विकास प्राधिकरण को वास्को डी गामा योजना क्षेत्र के लिए फिर से नए ओडीपी को तैयार करने की आदेश जारी की है।

आगे श्री कार्लोस अल्मेडा ने बताया कि हाल ही में इससे जुडी विषय को लेकर यानी 25 जनवरी 2019 को एक बैठक बुलाई गयी थी। यह बैठक में वास्को डी गामा योजना क्षेत्र से जुडी विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

हालांकि टीसीपी अधिनियम के अनुसार सभी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही टीसीपी अधिनियम के प्रावधान के अनुसार भूमि उपयोग योजना और भूमि उपयोग रजिस्टर तैयार किया जाएगा। यह बात श्री अल्मेडा ने की।

सरकार के निर्देशों के अनुसार वास्को के लिए फिर से तैयार किया जाएगा ओडीपी