Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : हालांकि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार अभियान शुरू की है। और यह चुनाव की सरगर्मी चरम में है। जिसके चलते सभी पार्टियां धीरे-धीरे उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है, तो दूसरी तरफ कर्नाटक में श्री एच डी कुमारस्वामी की नेतृत्व वाली जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन सरकार की ओर से आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कारवार अंकोला के  माजी विधायक और कर्नाटक के माजी मंत्री   श्री आनंद अस्नोटीकर को उत्तर कन्नड़ जिला से जेडीएस के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतार ने की कोशिश कर रही है। इस दौरान उन्हें टिकट मिलने की संभावना  है, जबकि राजस्व और कौशल विकास मंत्री एवं  जिला प्रभारी श्री आर वि देशपांडे इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध जता रहे है।  

हालांकि चुनाव आयोग ने देशभर में हो रहे आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुका है। जिसके चलते 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक चुनाव होने हैं। जबकि गोवा की दोनों लोकसभा सीटों में 23 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा।

लोकसभा चुनावों में श्री आनंद अस्नोटीकर को टिकट मिलने की संभावना