Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : उत्तर कन्नड़ जिला के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। यह जोरदार बारिश के कारण आम लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो गया है। भारी बारिश के कारण हलियाल में यडोगा पुल पर पानी के आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन पानी में बह गए। जिससे हलियाल के नागरिकों को 7 अगस्त से पीने की पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।

नगर निगम के अधिकारीयों ने सांसद श्री अनंत कुमार हेगड़े व माजी मुख्यमंत्री श्री जगदीश शेट्टर को यह आश्वासन दिया ता कि हलियाल के यडोगा पुल पर पाइप लाइन का काम जारी है, और 5 या फिर 6 दिन के भीतर ही पानी की आपूर्ति की जायेगी। लेकिन अब तक हलियाल के नागरिकों को पानी की आपूर्ति नहीं की गयी।

जिससे आक्रोश माजी विधायक श्री सुनील हेगड़े ने नगर निगम के अधिकारीयों को यह चेतावनी दी कि यदि शनिवार शाम तक हलियाल के नागरिकों को पानी की आपूर्ति नहीं की गयी तो वे जनता, भाजपा सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। 

 

शनिवार शाम तक यदि पानी की आपूर्ति नहीं की गयी तो करेंगे धरना प्रदर्शन