Shantakumari Editor (SDC NEWS) : 27-30 अगस्त से शुरू होने  वाली  भारतीय वायु सेना द्वारा तीन दिवसीय विशेष भर्ती अभियान के मद्दे नजर पंजिम में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया था।  जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री व उत्तर गोवा के सांसद श्री श्रीपद नाइक ने की।  इस दौरान श्री श्रीपद नाइक ने बताया कि भारतीय वायु सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने की यह सुनहरा मौका है, जिसे गोवा के युवाओं को गवाना नहीं चाहिए।

आगे श्रीपद नाइक ने यह जानकारी दी कि यह तीन दिवसीय विशेष भर्ती अभियान केवल जुलाई 19,1999 और जुलाई 1, 2003 के बीच पैदा हुए गोवा के युवाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। हालांकि जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने किसी भी संस्थान से कक्षा 12वीं  की होनी चाहिए। इसी के साथ 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होनी चाहिए।

हालांकि गैर-साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए भर्ती प्रक्रिया 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी जबकि साइंस स्ट्रीम छात्रों के लिए यह प्रक्रिया 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी। गोवा मेडिकल कॉलेज के एथलेटिक स्टेडियम में सुबह 6.30 से यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

भारतीय वायु सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने की यह सुनहरा मौका, श्रीपद ने किया युवाओं को प्रोत्हाहित