Shantakumari, Editor (SDC NEWS) :  उत्तर कन्नड़ जिला के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के कारण आम लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो गया है। एक तरफ हलियाल के कई जगहों पर किसानों की फसल बिछने से नुकसान का सामना करना पड़ा, तो दूसरी तरफ कई लोगों ने अपने घर, संपत्ति और खेत पूरी तरह खो दिए हैं।

जिसके चलते किसानों व मराठा समाज के लोगों ने विधान परिषद् के सदस्य श्री एस एल घोटनेकर से मुलाक़ात कर उनके पक्ष में सरकार द्वारा राहत राशि की मंजूरी करने की मांग की।

आगे किसानों ने श्री घोटनेकर को अपना आभार जताते हुए कहा कि इससे पहले जब प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसल के मामले में आपने सहायता कर फसल बीमा का लाभ दिलवाने में मदत किया था ठीक उसी तरह इस बार भी भीषण बाढ़ से हुए नुकसान के मामले में सरकार से विचार विमर्श कर उनके हक़ में फसल बीमा व राहत राशि की मंजूरी करने की मांग की है।

 

घोटनेकर से सरकार द्वारा राहत राशि की मंजूरी करने की मांग