Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) :  गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री गिरीश चोडणकर (GPCC- President Shri. Girish Chodankar), गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष श्री संकल्प अमोनकर  (GPCC- Vice President Shri. Sankalp Amonkar) व कांग्रेस के अन्य नेताओं ने बुधवार को धारा-144 के उल्लंघन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, पंचायत मंत्री श्री मॉविन गुदीन्हो,  कोरतालिम के विधायक श्रीमती अलीना सल्धाना और जोशुवा डी सूज़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

हालांकि कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पंचायत मंत्री श्री मॉविन गुदीन्हो, नगरविकास मंत्री मिलिंद नाइक और विधायक अलीना सल्धाना, जोशुवा डी सूज़ा और CM समेत केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए 27th May को  दाबोलिम में ‘grade separator’ उद्धघाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर लगभग 100 से अधिक लोग उपस्तिथ थे।  जोकि धारा 144 के तहद लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का मामला है। जिसके लिए  गिरीश चोडणकर और अमोनकर ने CM समेत भाजपा के मंत्रियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।  

 

धारा-144 के उल्लंघन के मामले में CM, Ministers के खिलाफ शिकायत दर्ज