Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : दिवंगत श्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद डॉ प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को समर्थन देकर राजनीति करियर में बड़ी गलती की है, उनकी इस गलती की वजह से आज गोवा राज्य संकट में है। ऐसी गलती को शीघ्र से शीघ्र सुधार लेना ही बुद्धिमानी है। जिसके लिए सभी Goemkars साथ खड़े होकर गोवा राज्य में दोबारा भाजपा सरकार को सत्ता में नहीं आने देने को लेकर GFP प्रमुख सरदेसाई की ओर से की जा रही बयानबाजी पर भारतीय जनता पार्टी के राज्याध्यक्ष श्री सदानंद तनावड़े (Shri. Sadanand Tanavade) ने जमकर प्रहार करते हए बताया कि भाजपा सरकार में सरदेसाई (GFP) मंत्री पद में रहने के बावजूद भाजपा के खिलाफ ऐसा बयान देना गलत है। भाजपा एक संगठन आधारित पार्टी है नाकि व्यक्तिगत आधारित पार्टी। हालांकि GFP को व्यक्तिगत आधारित पार्टी कहा जा सकत है।  .

आगे Sadanand Tanavade ने बताय की आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा दोबारा सत्ता में आती है या फिर नहीं इसकी चिंता छोड़ दे बल्कि सरदेसाई को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए।

सरदेसाई की ओर से की जा रही बयानबाजी पर तनावड़े का करारा जवाब