Shantakumari Editor, ( SDC NEWS ) : गोवा सरकार ने Hubbali-Vasco रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को मंजूरी दी है। लेकिन वास्को के विधायक श्री कार्लोस अल्मेडा (Mormugao Planning and Development Authority (MPDA) Chairman and Vasco MLA Carlos Almeida) ने यह परियोजना के विरोध में उन्होंने दक्षिण पश्चिम रेलवे अधिकारियों से कुछ सवाल उठाये कि यह परियोजना से गोवा के जनता को क्या लाभ होगा? यदि यह परियोजना को सरकार द्वारा स्वीकृति मिलती है तो किसकी भूमि का उपयोग किया जाएगा और भूमि के मालिकों के बारे में उन्होंने क्या सोचा? डबल लाइन से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या का विवरण दे SWR? क्या रेलवे प्रभावित पीड़ितों को मुआवजे की आश्वासन देगी सरकार/SWR? ऐसे कई सवालों के जवाब दक्षिण पश्चिम रेलवे अधिकारियों को देना था। लेकिन इन सभी सवालों के जवाब के बिना ही सरकार ने Hubbali-Vasco रेल लाइन का दोहरीकरण परियोजना को मंजूरी दी है। जबकि प्रदेश की जनता इस परियोजना के ख़िलाफ़ विरोध जता रही है।

आगे Carlos Almeida ने बताया कि 2013 में जब दक्षिण पश्चिम रेलवे अधिकारियों ने दिवंगत श्री मनोहर पर्रिकर से मुलाक़ात कर उनसे Hubbali-Vasco डबल लाइन परियोजना के मद्दे नजर चर्चा करने के दौरान गोवा पहुंचे थे। तब ठीक यही सवाल उन्होंने भी किया था। हालांकि “मैं यह परियोजना के खिलाफ नहीं हूँ। यदि यह सवालों के जवाब नकारात्मक न होते तो” ऐसा श्री कार्लोस ने अपने विचारों को व्यक्त किया।

Hubbali-Vasco रेल लाइन का दोहरीकरण ,कार्लोस के सवालों के घेरे में दक्षिण पश्चिम रेलवे