शांताकुमारी (संपादक-SDC NEWS)मोरमुगाव क्षेत्र के अध्यक्ष और रवींद्र भवन के नए चेयरमैन श्री संजय सातारडेकर ने रवींद्र भवन में कला, नृत्य, सिंगिंग, संस्कृति जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया था। यहां विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक शैक्षणिक तथा कलात्मक क्रियाकलाप हुए थे। इस दौरान कला को ऊंची उड़ान देने के लिए एक मंच पर कला से जुड़े कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें बेहतर मंच दिया गया। इस प्रकार की कार्यक्रमों को आयोजित करने से कला और कलाकारों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इस कार्यक्रम के अवसर श्री संजय सातारडेकर ने बताया कि हाल ही में रवींद्र भवन में 8 कैम्प्स हुए थे। इस दौरान कला अकादमी भी रवींद्र भवन में क्लासेज भी रखने सोच रहे है। जिससे क्लासेस शुरू हो जाएंगे फिर बाद में वह सिलेबस बेस पर हो जाएंगे। जिससे डिग्री का सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा।

रवींद्र भवन में बुनियादी ढांचे का विकास  के लिए रवींद्र भवन के नए चेयरमैन श्री संजय सातारडेकर तैयारी  में जुटे हुए है। इसके अलावा वे इस भवन में एक नया शिल्प शाला भी  बनाना चाहते है जिससे रवींद्र भवन में नई रौनक लाएगा। और जिससे  हजारों दर्शकों की क्षमता वाले इस शिल्प शाला का निर्माण मोरमुगांव तालुका में स्तिथ कलाकारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।  इस तरह उन्होंने आर्ट व कल्चर को बढ़ावा दिया। इस समारोह में कलाकारों ने रवींद्रभवन के मंच पर अपनी पारंपरिक नृत्य नाच गान द्वारा अपनी हुनर को दिखाते हुए इस कार्यक्रम को बेहद खूबसूरत और ख़ास बनाया है। । आशा है की इस कार्यक्रम से नयी पीड़ी को अपनी हुनर दिखान ने का यह अवसर होगा।

रवींद्र भवन में नई रौनक, नए शिल्प शाला  की तैयारी