शांताकुमारी (संपादक-SDC NEWS) : सोकोरो पंचायत हाल में शिक्षा निदेशाल (Directorate of education) द्वारा और (info tech corporation of goa limited) गोवा लिमिटेड की सूचना तकनीक निगम के सहयोग से बच्चों के लिए लैपटॉप प्रधान करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सरकार ने सभी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नि:शुल्क लैपटॉप जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री (minister for information and technology) और राजस्व मंत्री श्री रोहन कांटे ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया लैपटॉप्स को विद्या प्रभोदिनी हायर सेकेंडरी स्कूल, संजय हायर सेकेंडरी स्कूल,और संत थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को वितरण किया गया। श्री रोहन कांटे के हाथो छात्र छात्राओं को निःशुल्क लैपटॉप की सौगात मिली।

श्री रोहन कांटे ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि लैपटॉप एक ऐसी मत्वपूर्ण उपकरण है जो विद्यार्थियों को इंटरनेट के जरिये दुनिया से जोड़े रखता है। साथ ही साथ विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए और ज्ञान विज्ञानं के संसार में जुड़ने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कड़ी है। आगे उन्होंने कहा कि बच्चों को विभिन्न विषयों की पुस्तकों को पढ़ना चाहिए और माता-पिता को अपने बच्चों पर अपनी इच्छाओं को लागू नहीं करना चाहिए और बच्चों को अपनी पसंद के करियर का चयन करने की अनुमति देनी चाहिए।

शिक्षा और ज्ञान विज्ञानं के संसार में जुड़ने के लिए लैपटॉप एक महत्वपूर्ण कड़ी : श्री रोहन कांटे