Shantakumari, Editor SDC-NEWS : विधानसभा के उपाध्यक्ष (Deputy speaker) और कलंगूट  के विधायक श्री माइकल  लोबो ने पारा में नई ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर श्री माइकल लोबो ने लोगों को  संबोधित करते हुए कहा कि गोवा के लोग  कोयला परिवहन से उड़ती कोल डस्ट से परेशान है और इस विषय पर उनका कहना है कि उन्हें गोवा में कोयला परिवहन नहीं चाहिए। आगे  उन्होंने इस विषय पर लोगों से एक सवाल किया कि अगर गोवा में कोल परिवहन बंद होने से बिजली कहा से मिलेगा और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कोयला से ही इलेक्ट्रिसिटी को जेनेरेट किया जाता है। इसलिए लोगों को कोयला परिवहन का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि एमपीटी में शुरू किया जा रहा नए नए बर्थ के प्रति अपना विरोध जाताना चाहिए। जिसके  लिए  वे  गोवा  के  लोगों  का  समर्थन  करना  चाहेंगे।

इसके अलावा श्री माइकल लोबो ने बताया कि लोगों को प्रत्येक प्रोजेक्ट का विरोध करना बंद कर चाहिए,क्योंकि  जिस प्रोजेक्ट से खासकर  गोवा का विकास होने में मदत करेगा उस प्रोजेक्ट से तो बिल कुल भी नहीं । श्री लोबो के अनुसार अगर  कोई विशेष परियोजना से एक गांव या राज्य को उद्धार करती है तो उन्हें लगता है कि लोगों को इसका विरोध नहीं करना चाहिए।

कोयला का विरोध ना करे बल्कि एमपीटी में शुरू किए जा रहे नई- नई बर्थ के प्रति विरोध जताए : श्री माइकल लोबो